JMDYATRA.COM

यात्रा कैसे शुरू करें ? / कैसे पहुंचे माता के दरबार

SHRI MATA VAISHNO DEVI



यात्रा कैसे शुरू करें ? / कैसे पहुंचे माता के दरबार

भारत के किसी भी हिस्से से जम्मू तक रेल मार्ग, हवाई मार्ग और सड़क मार्ग से


माता वैष्णो देवी जी के पवित्र तीर्थ के दर्शन करने के लिए, आपको भारत के किसी भी हिस्से से जम्मू या कटरा स्टेशन या शहर तक पहुँचने की आवश्यकता है। जम्मू, जम्मू और कश्मीर राज्य की राजधानी है। कटरा शहर यात्रा के लिए आधार शिविर के रूप में कार्य करता है। यह वह बिंदु भी है जहाँ यात्री गण कुछ समय के लिए रुक जाते हैं और पवित्र तीर्थ के लिए आगे की तैयारी करते हैं।

katra station

जम्मू स्टेशन से कटरा स्टेशन तक रेल मार्ग और सड़क मार्ग से


जम्मू से कटरा स्टेशन (लगभग 50 किमी) के लिए 10-15 मिनट के अंतराल पर साधारण और लक्जरी बसें उपलब्ध हैं, या आप प्राइवेट टैक्सी या अपने व्हीकल्स से भी जम्मू से कटरा तक आया जा सकता है और ट्रेन से भी कटरा तक पहुंचा जा सकता है। आप जिस ट्रेन से जम्मू तक आयगें हो सकता है वो ट्रेन कटरा भी जाती हो तो आपके लिए बहुत अच्छी बात होगी।


Katra Main Bazar Chowk

कटरा शहर और सुविधाएं - RFID Card, Accommodation etc


कटरा शहर श्री माता वैष्णो देवी जी की पवित्र तीर्थ यात्रा का आधार शिविर है। ये समुद्र तल से लगभग 2500 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। यहाँ से लगभग 12 किलोमीटर का ट्रेक पवित्र तीर्थ यात्रा पर जाता है, जिसे भवन भी कहा जाता है।। कोई पैदल या घोड़ों / टट्टू पर या पालकी (पालकी या डोली) पर यह यात्रा कर सकता है। जबकि अधिकांश तीर्थयात्री पैदल जाना पसंद करते हैं।

RFID Card Counter

कटरा पहुँच कर RFID कार्ड लेना है अब जरुरी


श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए अब यात्रा पर्ची के जगह पर आधुनिक RFID कार्ड टैग दिया जाने लगा है, यात्रा के लिए ये कार्ड लेना सभी श्रद्धालुओ के लिए अनिवार्य होगा। RFID कार्ड के बगैर किसी भी श्रद्धालु को यात्रा करने नही दी जाएगी। जो लोग ऑनलाइन यात्रा पर्ची लेते है, वो जम्मू और कटरा में बनाए गए किसी भी RFID काउंटर में अपनी पर्ची दिखाकर कार्ड हासिल कर सकते है। RFID कार्ड कटरा रेलवे स्टेशन, कटरा बस स्टैंड से लिया जा सकता है। यात्रा पूरी करने के बाद कार्ड को मां वैष्णो देवी के प्रवेश द्वार दर्शन ड्योढ़ी या फिर नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार, कटड़ा हेलीपैड या फिर श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर पंजीकरण केंद्र पर वापस करना होगा। आरएफआइडी कार्ड श्रद्धालुओं को निशुल्क मिलेगा।

RFID Card

RFID कार्ड कैसे प्राप्त करें, पूरा प्रोसेस क्या है?


RFID कार्ड लेने के लिए जगह जगह सेंटर बने हुए है, जैसे कि कटरा रेलवे स्टेशन, कटरा बस स्टैंड, हेलिपैड etc जहाँ लाइन में लग कर RFID कार्ड प्राप्त किया जा सकता है, आप अपने पास आधार कार्ड तैयार रखिए, जैसे ही आपका विंडो पर नंबर आएगा, आपसे आपका नाम और पिनकोड पुछा जायेगा, जहाँ से आप आये हुए है। लगभग 5 seconds तक आपको खड़ा रहने बोला जायेगा, आपकी photo ली जाएगी और फिर आपको कार्ड दे दिया जायेगा, 3 or 5 साल के ऊपर के बच्चे को भी कार्ड दिया जाता है, यात्रा के दौरान आपको अपने गले में ये कार्ड हैंग करके रखना होता है, जगह जगह पर इस RFID कार्ड की चेकिंग होती है। यात्रा पूरी होने के बाद वापसी में RFID Card जमा करना होता है जहाँ से आप यात्रा आरम्भ किये होते है।


Frisking Point, Banganga Frisking Point

अब आप यात्रा के लिए बिलकुल तैयार है, आइए अब आगे बढ़ते हैंं


आप बाणगंगा चेकपोस्ट, तारा कोटा मार्ग चेकपोस्ट, सरली हेलिपैड से यात्रा आरम्भ कर सकते है। बाणगंगा चेकपोस्ट और तारा कोटा मार्ग चेकपोस्ट पैदल रास्ते का मुख्य प्रवेश द्वार है। बाणगंगा चेकपोस्ट बस स्टैंड से लगभग 1-2 किलोमीटर दूर स्थित हैै, जिसे पैदल या ऑटो से भी जाया जा सकता है, ऑटो का फेयर 160 Rs के करीब है और 4 यात्री बैठ सकते है सामान के साथ ! बाणगंगा चेकपोस्ट को दर्शनी दरवाजा or Frisking Point भी बोला जाता है, दर्शनी दरवाजा इसलिए भी बोला जाता है क्यों की यहाँ से त्रिकुटा पर्वत का संपूर्ण दृश्य दिख जाता है, यहाँ पर आपका सामान स्कैन किया जाता है, जेंट्स और लेडीज के लिए अलग अलग लाइन होती है, स्कैन के बाद दूसरी तरफ जाकर अपने परिवार के साथ मिलकर यात्रा आरम्भ किया जाता है


Upcoming Festivals


2024

Chaitra Navratri Start - 30.03.2025

Holi Festival - 12.03.2025

Lohri - 13.01.2025

Makara Sankranti & Pongal - 14.01.2025


Chaitra Navratri 2025

30 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होने जा रही है. नवरात्र 30 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक रहेंगे

Chaitra-Navratri-2025-JMD-Yatra

 


2023 | JMDYatra.com | Mata Vaishno Devi Yatra Guide | Yatra Information